COBI Celebrate International Women’s Day
आज दिनांक 8 मार्च को प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, जिला प्रशासन झज्जर के सहयोग से माननीय उपायुक्त महोदय श्रीमान कैप्टेन शक्ति सिंह जी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन, सचिवालय सभागार में दोपहर 2.30 बजे किया गया। इस कार्यक्रम में, कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (COBI), ने झज्जर जिले के सभी 19 औद्योगिक क्षेत्रो के उद्योगों की तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे उपस्थित, सभी महिला प्रशासनिक अधिकारी 1. माननीय एसडीएम-झज्जर, मैडम शीखा जी, 2. माननीय डी.टी.ओ.-झज्जर, मैडम धारणा यादव जी, 3. माननीय Addl.सुप्रीडेंटेट ऑफ़ पुलिस, मैडम भारती डबास जी, 4. माननीय जॉइंट डायरेक्टर ऑफ़ इंडस्ट्रीज, मैडम संजीत कौर जी, 5. माननीय चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स, मैडम तान्या जैन जी, एवम महिला उद्यमियों-1. डॉक्टर अंजू अग्रवाल जी, निजी जीवन में योग गुरु व महिला समाज सेविका है, 2. मैडम निशा गुप्ता जी, मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ़ M/s एडवांस प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, 3. मैडम समोना सरीन जी, डायरेक्टर एंड HR Head-M/s क्लीन ड्राप फिल्ट्रेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बदली, 4. मैडम निधि गुडवानी जी, फाउंडर ऑफ़ M/s सकिनायु, मैन्युफैक्चरर ऑफ़ हर्बल एंड आर्गेनिक प्रोडक्ट्स, बहादुरगढ़, 5. मैडम रिंकी कपूर जी, बिज़नेस हेड- M/s Glitup, 6. मैडम मीनू गुप्ता जी, डायरेक्टर ऑफ़ विशिष्ठ पैकेजिंग, बहादुरगढ़, का सम्मान किया।
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (COBI), ने महिला सम्मान में समारोह के आयोजन के लिए, माननीय उपायुक्त महोदय का आभार व्यक्त किया। इस समारोह में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी व सदस्यगण श्री प्रवीण गर्ग जी, श्री प्रदीप कौल जी, श्री अशोक मित्तल जी, श्री रवि चमरियाजी, श्री सुशिल अग्रवाल जी, श्री तिलक राज जी, श्री सुलभ गुडवानी जी, श्री चिराग सिंगला जी, श्री सुशिल पारीक जी, श्री श्री विकास गुप्ता जी, श्री सचिन गर्ग जी व अमरीक सिंह, गुलाब सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे