COBI and SDM Abhinav Siwach Ji Discuss Industrial Growth and Free Education Initiative in Jhajjar
नमस्कार
झज्जर जिले के सभी उद्योगों का नेतृत्व करने वाली अग्रणी औद्योगिक संस्था कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ (कोबी) के कार्यालय में आज बहादुरगढ़ के माननीय एसडीएम श्री अभिनव सिवाच (आईएएस) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक उद्योगों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर उनके व्यावहारिक एवं स्थायी समाधान की दिशा में सार्थक पहल करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
इस बैठक में झज्जर जिले के सभी उद्योगों का प्रतिनिधित्व करते हुए कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग, उपाध्यक्ष श्री विपिन बजाज, संयुक्त सचिव श्री सुरेंद्र वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल, कोबी के माननीय कार्यकारिणी सदस्य श्री सुनील गर्ग, श्री दीपक शर्मा, श्री नवल गर्ग, श्री सुशील पारीक, श्री सुरेश दलाल, श्री प्रवीण जैन, श्री पंकज अग्रवाल, श्री दीपक गुप्ता, सरदार अमरीक सिंह लाल, श्री गणेश गुप्ता, श्री अनिल गोयल, श्री आर बी यादव, श्री नितिन गर्ग, श्री विकास गुप्ता, श्री नरेंद्र सिंघल सहित अन्य उद्योगपति एवं कोबी सदस्य मौजूद रहे।
आज की बैठक से तीन दिन पहले माननीय उपायुक्त महोदय श्री स्वप्निल रवींद्र पाटिल (आईएएस) के नेतृत्व में झज्जर में सिंगल विंडो के तहत उद्योगों और अन्य सभी विभागों के अधिकारियों के साथ कोबी के नेतृत्व में जो बैठक की गई थी उसका आंकलन किया गया और औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का जल्द उचित निवारण करने के लिए रणनीति बनाई गई।
आज की बैठक के दौरान उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों के आर्थिक रूप से अभावग्रस्त बच्चों के भविष्य को सशक्त बनाने हेतु निःशुल्क शिक्षा एवं कौशल विकास से जुड़े विषय पर विशेष रूप से चर्चा की गई। कोबी के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग ने बताया कि झज्जर जिले के उद्योगों के सहयोग से कोबी कार्यालय की पहली मंज़िल पर कर्मचारियों के बच्चों के लिए एक निःशुल्क शिक्षण एवं कौशल विकास केंद्र मंथन (संपूर्ण विकास केंद्र) द्वारा संचालित किया जा रहा है, जहाँ बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। हालांकि, स्थान की सीमित उपलब्धता के कारण वर्तमान में अधिक संख्या में बच्चे इस केंद्र का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
इस संदर्भ में कोबी ने माननीय एसडीएम महोदय के समक्ष यह आग्रह रखा कि सरकार की ओर से इस शिक्षण एवं कौशल विकास केंद्र के संचालन हेतु एक उपयुक्त एवं पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा एवं कौशल विकास का लाभ मिल सके और उनका भविष्य सुरक्षित व सशक्त बनाया जा सके जिससे कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का जो सपना है सशक्त भारत, विकसित भारत, शिक्षित भारत, स्वस्थ भारत बनाने के लिए उद्योगों की ओर से भी सहयोग मिल सके।
माननीय एसडीएम श्री अभिनव सिवाच (आईएएस) ने कोबी कार्यालय में संचालित शिक्षण एवं कौशल विकास केंद्र का अवलोकन भी किया तथा वहाँ अध्ययनरत बच्चों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और सामाजिक सहभागिता के इस प्रयास की सराहना की।
कोबी को पूर्ण विश्वास है कि इस सकारात्मक बैठक के उपरांत उद्योगों से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उनका शीघ्र एवं उचित समाधान किया जाएगा। साथ ही, सरकार द्वारा निकट भविष्य में इस शिक्षण एवं कौशल विकास केंद्र के लिए एक उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उद्योगों के सहयोग से अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा, प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जा सकेगा और समाज के कमजोर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने में यह पहल मील का पत्थर साबित हो सके।
आभार
टीम कोबी





