COBI and Indian Red Cross Conduct Fourth Two-Day Free Health Camp for Industrial Workers in Jhajjar
झज्जर जिले के समस्त उद्योगों का नेतृत्व कर रही कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इइंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग की अध्यक्षता में और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा के माननीय उपाध्यक्ष श्री अंकुश मिगलानी के सहयोग से उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए चौथा नि:शुल्क दो दिवसीय साप्ताहिक स्वास्थ्य जाँच शिविर आज जिला झज्जर के बहादुरगढ़ स्थित गणपति धाम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रवीन्द्रा इंडस्ट्रीज और पारुल रबर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में सफलता पूर्वक लगाया गया जहाँ बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने शिविर का लाभ उठाया। कल भी इसी प्रकार यह दो दिवसीय कैंप जारी रहेगा।
शिविर में कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग, कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल, माननीय कार्यकारिणी सदस्य श्री पुरुषोत्तम गोयल,उद्योगपति श्री रमेश भास्कर, श्री वैभव, श्री अशोक यादव श्री सुनील कुमार सहित अन्य कोबी सदस्य मौजूद रहे।
कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज ने कम्पनी के निर्देशक श्री निशांत गर्ग एवं उनकी कंपनी के अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को सही रखने की ओर एक पहल की और अपना सहयोग दिया।
कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की झज्जर जिले की बहादुरगढ़ शाखा से प्रोजेक्ट मैनेजर सुश्री सुदेश, श्री कंचन कुमार और उनकी पूरी सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया जिनकी देख रेख में कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच, शिविर के दौरान की गई।
कोबी अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों की समय पर स्वास्थ्य जांच हो सके, ताकि किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य समस्या को शुरुआती चरण में ही पहचाना और उपचारित किया जा सके। हमारे कर्मचारी हमारे उद्योगों की रीढ़ हैं। यदि कर्मचारी स्वस्थ रहेंगे तो उद्योग भी तेजी से प्रगति करेंगे, इसलिए उनका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।
आने वाले सप्ताहों में झज्जर जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में ऐसे स्वास्थ्य शिविर इसी तरह साप्ताहिक रूप से झज्जर जिले की भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम के साथ आयोजित किए जाएंगे और अगले साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर की जानकारी जल्द ही उद्योगों के साथ साझा की जाएगी ताकि अधिक से अधिक कर्मचारी इसका लाभ उठा सकें।
यदि झज्जर जिले में स्थित कोई भी उद्योग अपने कर्मचारियों के लिए इस तरह का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर अपने उद्योग में लगवाना चाहते हैं तो वह कोबी हेल्पलाइन नंबर 7500100080 पर संपर्क कर सकते हैं केवल आपको सुनिश्चित करना होगा के कम से कम 100 कर्मचारी इस शिविर में जांच करने के लिए उपलब्ध हों अन्यथा 4- 5 कंपनियों का भी सामूहिक रूप से शिविर लगाने का प्रावधान रहेगा।
आभार
टीम कोबी


