फैक्ट्रियों के बाहर खड़े मालिक व अंदर बैठे श्रमिक, दोनों को रोजाना के बिजली के कटों ने खाली बैठाया।
फैक्ट्री संचालकों की सलाह कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़, इंडस्ट्री (कोबी) के प्रधान प्रवीण
गर्ग के साथ एके मित्तल, विकास गुप्ता, सुशील पारीक, अमरीक सिंह, गुलाब सिंह, राकेश गोयल व नरदेव
दहिया के साथ जीएनके जैन व कौशल आदि उद्योगपतियों ने बताया कि दिन के समय फैक्ट्रियों
को बंद रखा जाए व सरकार रात भर बिजली की सप्लाई दे जिससे उत्पादन पर कोई असर नहीं हो।
उन्हें तो बस केवल लाइट चाहिए। रात के समय जो टैरिफ कम है। इससे काम चल जाएगा। वहीं रात के
समय लाइट नहीं होने से सभी एरिया में चोरी या कोई वारदात का खतरा है।
