कोरोना काल में आपात स्थिति से निपटने के लिए औद्योगिक वर्कर्स के लिए सरकारी अस्पतालों में की जाए अलग वार्ड की सुविधा
कानफेडरेशन आफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (सीओबीआइ) के प्रधान प्रवीण गर्ग की ओर से सीएमओ डा. संजय दहिया व सीटीएम रेणुका नांदल को ज्ञापन सौंपकर कोरोना काल में उद्यमियों व वर्कर्स के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है। सभी औद्योगिक क्षेत्रों के साथ लगते सरकारी अस्पतालों में उद्यमियों व वर्कर्स के लिए अलग से वार्ड स्थापित करने की मांग की गई है।
कानफेडरेशन आफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (सीओबीआइ) के प्रधान प्रवीण गर्ग की ओर से सीएमओ डा. संजय दहिया व सीटीएम रेणुका नांदल को ज्ञापन सौंपकर कोरोना काल में उद्यमियों व वर्कर्स के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है। सभी औद्योगिक क्षेत्रों के साथ लगते सरकारी अस्पतालों में उद्यमियों व वर्कर्स के लिए अलग से वार्ड स्थापित करने की मांग की गई है।
अधिकारियों ने एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण गर्ग को आश्वासन दिया है कि वे फैक्ट्रियों में उनके संचालकों व वर्कर्स को किसी तरह की असुविधाओं का सामना नहीं करने देंगे। प्रवीण गर्ग ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बहादुरगढ़ में आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट ए व बी, गणपति धाम, एचएसआइआइडीसी सेक्टर 16 व 17, रोहद, बादली, आसौदा, पटौदा, बरहाणा, बेरी आदि में औद्योगिक क्षेत्र हैं और यहां पर काफी संख्या में फैक्ट्रियां हैं। हजारों उद्यमियों के साथ लाखों की संख्या में कर्मचारी इन फैक्ट्रियों में काम करते हैं। कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। अगर यहां पर कोई आपात स्थिति होते है तो उससे निपटने के लिए उद्योगों के कर्मचारियों के लिए नजदीकी सरकारी अस्पतालों में अलग से वार्ड की व्यवस्था की जाए। कोरोना महामारी के चलते आठ जनवरी को नहीं लगेगा झाड़ौदा में मेला
मंडल के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि हर महीने बाबा हरिदास मंदिर झाड़ौदा कला में छठ पूजा की जाती है और मेला लगता है। वर्ष 2022 के पहले महीने की आठ जनवरी को यह छठ पर्व है लेकिन इस बार कोरोना और उसका नया वेरिएंट ओमिक्रोन लगातार पैर पसार रहा है और इसके मरीज बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए बाबा हरिदास मंडल की ओर से छठ पर्व न मनाने का निर्णय लिया गया। सुनील ने बाबा के भक्तों से आह्वान किया है कि वे इस दिन घर पर ही बाबा की ज्योत लगाएं और उनकी महिमा का गुणगान करें।
बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): दिल्ली के झाड़ौदा में आठ जनवरी को बाबा हरिदास के छठ मेले का आयोजन इस बार नहीं होगा। बाबा हरिदास का मंदिर भी इस दौरान बंद रहेगा। कोरोना केसों के लगातार बढ़ने की वजह से बाबा हरिदास लोकसेवा मंडल की ओर से छठ मेला रद कर दिया गया है।