News Clipping of the Meeting of CHIA Held Against Power Tariff & Fixed Charges Hike
नमस्कार,
दिनांक 2 अगस्त 2025 को कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल हरियाणा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन्स (चिया) की ऐड हॉक कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ (कोबी) के कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बिजली दर में फिक्स्ड चार्जेस व यूनिट रेट की अत्यधिक वृद्धि पर चर्चा करना था।
बैठक में निम्नलिखित पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया:
- श्री अशोक कोहली, अध्यक्ष कोईन एवं संयोजक चिया
- कर्नल राज सिंगला, संरक्षक कॉइन एवं संयोजक चिया
- श्री सुभाष गुप्ता, अध्यक्ष, किया कुंडली
- श्री दीपक मैनी, चेयरमैन, प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री, गुरुग्राम
- श्री राकेश छाबड़ा, अध्यक्ष, राई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन
- श्री आर.पी. खताना, अध्यक्ष, आईएमटी सोहना एवं नूंह इंडस्ट्रियल एसोसिएशन
- श्री विनोद गुप्ता, उपाध्यक्ष, एमएसएमई चैम्बर ऑफ कॉमर्स
- श्री अश्वनी कुमार, महासचिव, कॉइन
- श्री राकेश बाटला, कोषाध्यक्ष, राय इंडस्ट्रियल एसोसिएशन
- श्री सचिन छोकरा, कार्यकारी सदस्य, किया
- श्री प्रवीण गर्ग, अध्यक्ष, कोबी
- श्री विपिन बजाज, उपाध्यक्ष, कोबी
- श्री प्रदीप कौल, महासचिव, कोबी
- श्री सुरेंद्र वशिष्ठ, संयुक्त सचिव, कोबी
- श्री अशोक कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष, कोबी
- श्री पुरुषोत्तम गोयल, कार्यकारिणी सदस्य, कोबी
- श्री तिलक राज गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य, कोबी
- श्री सुनील गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य, कोबी
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यूएचबीविएनएल द्वारा बिजली दरों और फिक्स्ड चार्ज में की गई अनुचित वृद्धि के खिलाफ एक संयुक्त याचिका दायर की जाएगी। इसमें एक रजिस्टर्ड एसोसिएशन याचिकाकर्ता होगी और शेष रजिस्टर्ड एसोसिएशन सह-याचिकाकर्ता के रूप में शामिल होंगी। संभवतः ये याचिका अगले हफ़्ते तक दायर करा दी जाएगी।
सुझाव दिया गया कि फिक्स्ड चार्ज बढ़ाने की बजाय, प्रति यूनिट दर में 10 से 20 पैसे की सीमित वृद्धि की जाए। अथवा न्यूनतम चार्ज सिस्टम (एमएमसी) को पुनः लागू किया जाए।
इसके अतिरिक्त, सभी औद्योगिक संगठनों को एक साझा मंच पर लाने हेतु एक संस्था “कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल हरियाणा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन्स” को कंपनी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया जाएगा, जिससे प्रदेश स्तर पर उद्योगों से जुड़े मुद्दों को एक प्रभावशाली मंच से उठाया जा सके।
आभार
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 7500100080