Meeting with the Chairperson on Cleanliness and Facilities Management in Industrial Areas
नमस्कार
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, संयुक्त सचिव सुरेंद्र वशिष्ठ, और कार्यकारिणी सदस्य रवि चमरिया ने आज दिनांक 7 फ़रवरी 2025 को बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस बैठक में बहादुरगढ़ नगर परिषद के अधीन आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों जैसे कि एम.आई.ई. पार्ट-ए, पार्ट-बी, ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया, गणपति धाम इंडस्ट्रियल एरिया आदि में सफाई एवं नगर परिषद के अधीन आने वाले अन्य कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई।
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस बैठक में नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही अपने अधिकारियों के साथ इन औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा करेंगी और स्थिति का जायजा लेंगी। इसके अतिरिक्त, कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज नियमित रूप से एक रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसमें औद्योगिक क्षेत्रों में हो रहे कार्यों, सफाई कर्मचारियों की संख्या, तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं का विवरण शामिल होगा। यह रिपोर्ट समय-समय पर समीक्षा के लिए प्रस्तुत की जाएगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कार्य उचित रूप से संपन्न हो रहे हैं।
हमें पूर्ण विश्वास है कि चेयरपर्सन महोदया की इस पहल से औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई और अन्य आवश्यक सुविधाओं का प्रबंधन और सुचारू रूप से होगा। साथ ही, हम सभी उद्योगपतियों और उद्यमियों से भी अनुरोध करते हैं कि वे अपने उद्योगों से निकलने वाले कचरे को सड़कों पर न डालें और अपने औद्योगिक क्षेत्रों को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाए रखने में पूर्ण सहयोग दें।
धन्यवाद
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 7500100080