COBI Hosts Seminar to Boost Export Opportunities for Jhajjar Industries
नमस्कार,
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज ने जिले झज्जर के सभी उद्योगों का प्रतिनिधित्व करते हुए कल दिनांक 31 जनवरी 2025 को कोबी कार्यालय, गणपति धाम में झज्जर जिला के माननीय उप आयुक्त श्री प्रदीप दहिया, जिला उद्योग केंद्र की माननीय संयुक्त निदेशक श्रीमती संजीत कौर, जिला एमएसएमई केंद्र के माननीय उप निदेशक श्री सुदर्शन और माननीय संयुक्त निदेशक श्रीमती नीलिमा के मार्गदर्शन में, फेडरेशन ऑफ़ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) और डायरेक्टर जनरल ऑफ़ फॉरेन ट्रेड (डीजीएफटी) के सहयोग से निर्यात (एक्सपोर्ट) को कैसा बढ़ावा दिया जाए या किस तरह की नई उद्योगों को एक्सपोर्ट करने का मौक़ा दिया जाए, जिन उद्योगों ने कभी एक्सपोर्ट किया ही नहीं वो भी किस तरह एक्सपोर्ट कर सकते हैं, कैसे निर्यात की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है, इस तरह के निर्यात संबंधित विषयों पर सेमिनार आयोजित किया जिसमें फियो से डिप्टी डायरेक्टर महोदया श्रीमती मनीषा झा जी ने एक्सपोर्ट संबंधित महत्वपूर्ण बातें बताई।
सेमिनार में माननीय अतिथि के रूप में डीजीएफटी असिस्टेंट श्रीमती हेमलता हेदाऊ, एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन की मैनेजर श्रीमती कविता कुमारी, और सिडबी से श्री जितेन्द्र जैन मौजूद रहे।
सेमिनार में झज्जर जिले के सभी उद्योगों का प्रतिनिधित्व करते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, उपाध्यक्ष विपिन बजाज, संयुक्त सचिव सुरेंद्र वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल कोबी के माननीय कार्यकारिणी सदस्य और झज्जर जिले के उद्योगपति पुरुषोत्तम गोयल, रवि चमरिया, अमृत गोयल, गणेश गुप्ता, विजेंद्र गुलाटी, दीपक साहनी, अनुज गोयल, मनोज गांधी, सुशील अग्रवाल, योगेश गोयल, विजय गुप्ता, रौनक, राजेश चोपड़ा, विनय बंसल, अंकुर मित्तल, वरुण तायल, पीयूष सिंघल, सुमित झा,नरेन्द्र, विकास गुप्ता, चिराग सिंघल, दीपक जैन, मनोज सक्सेना, आर. के. अग्रवाल, आशीष भारद्वाज, रितेश बंसल, गौरव पसरीजा, अभिषेक शुक्ला, रुधरा गर्ग, संदीप कुमार, गीत बोंदवाल, उमेश वर्मा मौजूद रहे।
साथ ही झज्जर और रोहतक जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के उद्योगपतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और निर्यात संबंधित विषयों पर चर्चा कर इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।
झज्जर और रोहतक जिले में बहुत तरह के उत्पादों का विभिन्न उद्योगों द्वारा अन्य देशों में बहुत संख्या में निर्यात किया जाता है। झज्जर और रोहतक जिले के उद्योगपतियों ने इस कार्यक्रम में मौजूद माननीय अतिथिगण और संबंधित विभागीय अधिकारियों के समक्ष झज्जर या रोहतक जिले में ड्राई पोर्ट बनवाने का सुझाव रखा जिससे यहाँ के आस पास के निर्यातकों को काफ़ी लाभ मिलेगा।
https://youtu.be/9JKcOQbKMjo?si=FKcaQFltX3svjF91
https://youtu.be/UaJw4PS3DHE?feature=shared=1
आभार
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 07500100080