COBI Hosts Successful Property Tax Settlement Camp
नमस्कार
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग द्वारा दी गई जानकारी के अनूसार नगर परिषद द्वारा कोबी कार्यालय में दिनांक 20 जनवरी 2025 को लगाया गया संपत्ति कर समाधान शिविर ।
इस अवसर पर बहादुरगढ़ नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरोज राठी जी, ईओ श्री संजय रोहिल्ला जी, सेक्रेटरी श्री प्रवीण कुमार जी, श्रीमती दीपिका, श्री दीपक, श्री जितेन्द्र, श्री राहुल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के महासचिव प्रदीप कौल, कोषाध्यक्ष, अशोक कुमार मित्तल, माननीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम गोयल, तिलक राज गर्ग, विकास गुप्ता, दीपक साहनी, अनिल गोयल, गणेश गुप्ता, मनोज खत्री सहित अन्य उद्योगपति एवम कोबी सदस्य मौजूद रहे।
संपत्ति कर समाधान शिविर गणपति धाम औद्योगिक क्षेत्र स्थित कोबी कार्यालय एकेएम टावर में लगाया गया था जिसमें उद्योगपतियों ने पहुंचकर हाउस टैक्स, प्रोपर्टी आईडी से संबंधित समस्याओं से नगर परिषद चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठी जी को अवगत कराया। चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठी जी ने हाउस टैक्स , प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित उद्योगपतियों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद नगर परिषद के अधिकारियों को समस्याओं का तत्परता से निवारण करने के निर्देश दिए। नगर परिषद सचिव श्री प्रवीण छिक्कारा जी के मार्गदर्शन में नप कर्मचारियों ने हाउस टैक्स व प्रोपर्टी आईडी से संबंधित कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया और जो समस्याएं बाकी रह गई उन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही।
इस अवसर पर चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठी जी ने उद्योगपतियों से अपील करते हुए कहा कि वह हाउस टैक्स समय से भरे। चेयरपर्सन ने कहा कि बहादुरगढ़ के विकास में आमजन के साथ उद्योगपतियों का विशेष योगदान है। चेयरपर्सन ने टीम कोबी व उद्योगपतियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर परिषद से संबंधित आप लोगों की जो भी समस्याएं हैं उनसे मुझे अवगत कराते रहे ताकि उन समस्याओं का समाधान किया जा सके और बहादुरगढ़ क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा नए उद्योग लग सके। टीम कोबी ने चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठी जी व नगर परिषद के अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि संपत्ति कर निवारण शिविर लगाकर जो मौके पर संपत्ति कर व प्रोपर्टी आईडी की समस्याओं का समाधान किया है उससे उद्योगपतियों में काफी उत्साह है। इस अवसर पर कोबी अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने कहा कि सभी उद्योगपति समय पर हाउस टैक्स भर ताकि आपके द्वारा दिया गया सम्पत्ति कर बहादुरगढ़ के विकास पर खर्च हो सके।
CMO Haryana Haryana Police Nayab Saini Narendra Modi MYogiAdityanath Jhajjar Police
धन्यवाद
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 7500100080