Empowering Local Industries: Highlights from COBI’s Executive Committee Meeting and CSR Initiatives
कोबी सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (सीएसआर)
आज कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई जिसमें आगामी 6 सितंबर 2024 को कोबी की तीसरी वार्षिक आम बैठक (एजीएम)/ आम सभा बैठक करने का निर्णय लिया गया।
आज की बैठक के दौरान झज्झर ज़िले के उद्योगों से समंधित समस्याओं कि समीक्षा की गई और आगे उनके निवारण के लिए रूप रेखा बनाई गई।
साथ में कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के सदस्य जो कोबी सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (सीएसआर) के अन्तर्गत लगातार अपना योगदान देने हेतु तत्पर रहते हैं और ज़िले के हर सामाजिक कार्यों के लिए जो भी कोबी को ज़िम्मेदारी मिलती हैं उनमें बढ़ चढ़कर अपना योगदान देते हैं, उनको एक चिन्ह भेट करके पिछले दिनों सम्मानित किया गया था, उसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज भी कुछ और सदस्यों को उनके सीएसआर के तहत सहयोग के लिए सम्मानित किया गया और उनके लगातार सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया।
हमारे झज्झर ज़िले के उद्योगों के विकास के लिए और उनकी समस्याओं के उचित समाधान के लिए इन सभी कोबी सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान रहता है।
सभी उद्योगपतियों के निरंतर सहयोग के लिए बहुत बहुत आभार। हम आशा करते हैं कि हमारे झज्झर ज़िले के उद्योगों का सहयोग इसी तरह से बना रहे ताकि आगे भी हम इसी तरह उनको सम्मानित कर उनका आभार प्रकट करते रहें।
आप सभी सदस्यों से भी अनुरोध है कि ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में अपने आस पास के उद्योगों को कोबी के साथ जोड़कर अपने झज्झर ज़िले की एकमात्र ओद्योगिक संस्था को मज़बूत बनाने में अपना सहयोग दें ताकि हम और ज़्यादा मज़बूती से अपने ज़िले के उद्योगों की अवाज उठा सकें और उनके विकास और कल्याण के लिए कार्य कर सकें।
आभार
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 7500100080