Bahadurgarh Industries Unite to Fight TB
नमस्कार,
दिनांक 03 जुलाई 2024 को बहादुरगढ़ में जिला उद्योग केंद्र झज्जर की माननीय संयुक्त निदेशक श्रीमती विजयलक्ष्मी जी की अध्यक्षता में कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में झज्जर जिले के टीबी रोगियों के लिए सीएसआर गतिविधियों के कार्य योजना बनाने पर चर्चा की गई।
बैठक में डॉ. सुनीता तंवर (उप सिविल सर्जन, जिला झज्जर), डॉ. कृतिका (WHO सलाहकार), डॉ. कुनाल कादियन (जिला चिकित्सा अधिकारी, टीबी नियंत्रण) और उनकी टीम ने भाग लिया और झज्जर जिले में टीबी की वर्तमान स्थिति और इस लड़ाई में उन्हें आवश्यक सहयोग के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया।
कोबी के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग, महासचिव श्री प्रदीप कौल, कोषाध्यक्ष श्री अशोक मित्तल और कोबी के कार्यकारिणी सदस्य श्री रवि चमरिया, श्री पुरुषोत्तम गोयल, श्री गणेश गुप्ता, श्री दीपक साहनी, श्री मोहन लाल मनोचा सहित झज्जर जिले में सीएसआर कर रहे विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि जैसे पार्ले बिस्कुट, सोमानी सेरामिक्स, रिलैक्सो फुटवियर, वंडर सीमेंट आदि मौजूद रहे।
कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ ने झज्झर ज़िले के सभी उद्योगों को उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक सहयोग के लिए सम्मानित किया।
कोबी के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग ने कहा कि झज्जर जिले के उद्योग हमेशा अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग देते रहे हैं। वे आगे भी इसी तरह प्रयासरत रहेंगे और अपने झज्जर जिले को टीबी मुक्त बनाने में सभी संभावित सहयोग देंगे। साथ ही अपने उद्योगों में भी टीबी के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे ताकि जल्द से जल्द हम अपने जिले को टीबी मुक्त बना सकें।
धन्यवाद
टीम कोबी
COBI Helpline- 7500100080
Mail ID- contact@cobijhajjar.org
Website- www.cobijhajjar.org