Inauguration of New Investigation Block in Bahadurgarh: Major Contribution by COBI and Local Industrialists
नमस्कार,
कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ और झज्झर ज़िले के उद्योगपतियों के सहयोग से सदर पुलिस थाना बहादुरगढ़ में नए इन्वेस्टीगेशन ब्लॉक का निर्माण करवाया गया।
आज दिनांक 21 जून 2024 को इस नवनिर्वाचित इन्वेस्टीगेशन ब्लॉक का उद्घाटन बहादुरगढ़ के माननीय पुलिस उपयोक्त महोदय श्री मयंक मिश्रा जी (आई.पी.एस.) के करकमलों द्वारा किया गया , कार्यक्रम में एएसपी श्री शुभम् जी (आई.पी.एस.) और सदर थाना एसएचओ श्री सदानंद जी सहित अन्य थाना कर्मचारी मोजूद रहे।
कार्यक्रम में कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग, उपाध्यक्ष श्री विपिन बजाज, महासचिव श्री प्रदीप कौल, कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल, कोबी के माननीय कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेन्द्र विशिष्ट, श्री पुरशोत्तम गोयल, श्री तिलक राज गर्ग, श्री सुनील गर्ग, श्री रवि चमरिया, श्री आर. बी. यादव, श्री मनीष गुप्ता, श्री गणेश गुप्ता, श्री नरेंद्र गुप्ता, श्री रवि किंद्रा सहित झज्झर ज़िले के अन्य उद्योगपति मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह के दौरान बहादुरगढ़ के पुलिस उपायुक्त महोदय आई.पी.एस. श्री मयंक मिश्रा जी ने कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ और झज्झर ज़िले के उद्योगपतियों को सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित किया और कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ द्वारा किए गए इस नेक सामाजिक कार्य की सराहना की।
कोबी अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग जी ने डीसीपी महोदय को ज़िले के सभी ओद्योगिक क्षेत्र में होने वाली आम समस्याएँ बताई और डीसीपी महोदय जी ने उन समस्याओं को जल्द से जल्द उचित निवारण करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कुछ अच्छे सुझाव दिये जिससे हम सतर्क रहकर अपराध को होने से सही समय पर रोक सकते है।
हम आशा करते है कि यह इन्वेस्टीगेशन ब्लॉक, बहादुरगढ़ के लिए एक नई पहल के रूप में काम करेगा जिससे झज्झर ज़िले के अन्य क्षेत्रों को भी इस तरह के कार्य करने का प्रोत्साहन मिले और हमारा ज़िला अपराध मुक्त बनने की ओर आगे बढ़े।
आभार
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 7500100080