अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
आज बहादुरगढ़ सेक्टर – 6 के कम्युनिटी सेंटर हाल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में प्रशासन द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां बहादुरगढ़ के एसडीएम श्री अनिल यादव जी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी कम्युनिटी सेंटर में मोजूद रहे। साथ ही कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग जी संग उद्योगपति श्री सुरेन्द्र वशिष्ठ जी, श्री राजेश गर्ग जी, श्रीमती रिंकी कपूर जी और अन्य उद्योगपतियों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम श्री अनिल यादव जी ने कोबी को उनके अथक प्रयासों और सहयोग के लिए सम्मानित किया।
योग और व्यायाम का आयोजन स्वास्थ्य और तंदरुस्ती के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। योग और व्यायाम के विभिन्न आसनों और प्राणायामों का नियमित अभ्यास करना शारीरिक और मानसिक तनाव को कम करने में मदद करता है। यह मानसिक चिंताओं, तनाव, अवसाद और चिंता से निजात प्रदान करने के लिए उपयुक्त तकनीक है।
धन्यवाद
टीम कोबी