आज ये पत्र दिया है- कोबी
कोबी, कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज जिला झज्जर के 19 औद्योगिक एरिया के प्रतिनिधियों द्वारा एक बार फिर से प्रदूषण संबंधित नियमों में राहत देने के लिए गुहार।
आज एरिया के सभी प्रतिनिधियों द्वारा दो दिन पहले दिए गए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड को दिए गए ज्ञापन के बाद आज डी.सी. झज्जर व् बहदुरगढ़ के sdm sh.Bupinder Singh ji को भी एक बार फिर से ज्ञापन सोपा, जिसकी प्रति रीजनल ऑफिस, हरियाणा राज्य प्रदुषण ऑफिस, बहादुरगढ़ को भी सौंपी गयी।
जिसके माध्यम से कोबी के सभी प्रतिनिधियों द्वारा यह मांग उठाई गई कि प्रदूषण का स्तर इतना कम हो गया है तो हमारे उद्योग पहले की तरह क्यों नहीं चल सकते? continuious प्रोसेस वाले उद्योगों को भारी नुकसान हो रहा है, प्लाईवुड व अन्य सभी उद्योगों के प्रतिनिधियों द्वारा भी यह मांग उठाई गई कि हम समय से ना आर्डर पूरे कर पा रहे हैं ना लेबर को रोक पा रहे हैं, बहुत तरह का नुकसान हो रहा है
इसके साथ साथ sdm साहब को झज्जर डिस्ट्रिक्ट के सभी 19 एरिया से संबंधित समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया गया।
मांग उठाने वालों में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग के साथ श्रीमान वेद प्रकाश, सुभाष चंद गुप्ता, राजेश गोयल ,रवि चमरिया, शिव शंकर गुप्ता , सुरेंद्र सिंह, सुशील पारीक,विपिन बजाज , प्रदीप कॉल, अशोक मित्तल, मनोचा,राजेश गुप्ता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।