विशेष बैठक का आयोजन- कोबी
Confederation Of Bahadurgarh Industries के प्लेटफार्म पर 01-02-2022 को गणपति धाम मे झज्जर जिले के सभी 19 औद्योगिक क्षेत्रो से हमारे प्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे हरियाणा उद्यम रजिस्ट्रेशन (H.U.M.) में रजिस्ट्रेशन के लिए (MSME) ज्वाइंट डायरेक्टर संदीप डांगी जी के अनुसार हरियाणा उद्यम रजिस्ट्रेशन (H.U.M.) में आने वाली हर तकनीकी समस्या में सहायता करने का भी वादा किया। उन्होंने यह भी बताया HUM रजिस्ट्रेशन करना सबके लिए अनिवार्य है और यह सभी को कर लेना चाहिए जिससे कि आने वाले समय में सभी को हरियाणा गवर्नमेंट की सभी स्कीमों का लाभ मिल सके और हरियाणा राज्य द्वारा लागु किये गए नए अधिनियम “हरियाणा स्टेट एम्प्लॉयमेंट ऑफ़ लोकल कैंडिडेट एक्ट, 2020, जो कि 15.01.2022 से प्रभावी है जिसका 3 महीने का एक्सटेंशन भी मिला है जो 15 अप्रैल 2022 तक है, के बारे में इंडस्ट्रीज को आने वाली समस्याओं के बारे में डिस्कशन करने के लिए, असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ़ सेफ्टी & हेल्थ, श्री बलराम कुंडू जी भी मौजूद थे उनके मार्गदर्शन से इस अधिनियम में निहित विभिन्न प्रावधानों के संबंध में, स्थानीय उम्मीदवारों के 75% के रोजगार के संबंध में, जहां सकल मासिक वेतन (Gross Monthly Salary) तीस हजार से अधिक नहीं है और अधिनियम के गैर अनुपालन के लिए दंड के विषय में विस्तार से चर्चा की।
जिस फैक्ट्री में 10 की संख्या से लेबर कम है उस पर यह कानून लागू नहीं होता है और 15 अप्रैल 2022 तक हम पोर्टल पर जितनी लेबर को रजिस्टर्ड कर देंगे उस पर भी यह कानून लागू नहीं होता है, 15 अप्रैल 2022 के बाद हम जो भी लेबर रखेंगे उस पर यह कानून लागू होगा।
इसलिए पोर्टल पर अपनी लेबर का रजिस्ट्रेशन अवश्य करें और यदि इसके अलावा किसी को भी कोई जानकारी चाहिए तो वह COBI टीम से संपर्क करें🙏
बैठक में , कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग जी व् गणपति धाम के फाउंडर श्री अशोक गुप्ता जी के साथ अन्य सदस्य श्री विपिन बजाज श्री प्रदीप कोल, ए के मित्तल , अमृत गोयल , सुशील पारीक, राकेश गोयल, रवि चामरिया , गुरप्रीत सिंह ,दीपक शर्मा, राजेश गुप्ता सुरेंद्र वशिष्ठ वह 40 के आसपास अन्य उद्योगपति मौजूद रहे।
सभी उद्योगपति भाइयों ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपने अपने सवाल भी पूछे और सभी अधिकारियों ने सवालों के जवाब देकर सभी को संतुष्ट करवाया।
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज की टीम ने MSME ज्वाइंट डायरेक्टर संदीप डांगी जी वह असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ़ सेफ्टी & हेल्थ, श्री बलराम कुंडू जी एचएसआईआईडीसी स्टेट मैनेजर विजय गोदारा जी आई ई ओ दीपक कुमार जी पोलूशन विभाग से एसडीओ अमित दहिया जी
एवं बहादुरगढ़ प्रशासन से आए हुए सभी प्रशासनिक अधिकारियों का मार्ग दर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।🙏🙏
Team COBI