News Clippings of The Newly Elected Governing Body of COBI
नमस्कार
दिनांक 24 अक्तूबर 2024 को हरियाणा सोसाइटी पंजीकरण और विनियमन अधिनियम 2012, बाई लॉस के नियमानुसार, झज्झर ज़िले के सभी उद्योगिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व का रही ओद्योगिक संस्था कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के कार्यकारिणी सदस्यों के पहले चुनाव की प्रक्रिया फर्म एवं सोसाइटी की झज्झर ज़िला रजिस्ट्रार महोदया श्रीमती विजयलक्ष्मी के देखरेख में समय रहते सफलता पूर्वक समाप्त हुई जिसमें झज्झर ज़िले के अलग-अलग ओद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में चुने गए।
झज्झर ज़िला रजिस्ट्रार महोदया श्रीमती विजयलक्ष्मी के मार्गदर्शन में चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में श्री सत्य नारायण सिंह (आई.आर.एस.) और इलेक्शन कमेटी सदस्य के रूप में श्री रवि किंद्रा एवं श्री संजय जैन की नियुक्ति की गई थी।
इस चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत 23 सितंबर 2024 को हुई थी जिसकी अदिसूची एवं ज़रूरी दिशा निर्देश सभी सदस्यों एवं डिस्ट्रिक रजिस्ट्रार महोदया को मेल, व्हाट्सएप एवं रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा भेजी गई।
चुनाव के लिए नामांकन के दौरान 21 फॉर्म दर्ज हुए जिनके जाँच के बाद सभी 21 फॉर्म वैध मिले।
जैसे की कार्यकारिणी सदस्यों की संख्या भी 21 थी तो नामित सदस्यों को कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में चुना गया जिनमे- श्री प्रवीण गर्ग, श्री विपिन बजाज, श्री प्रदीप कौल, श्री सुरेन्द्र विशिष्ट, श्री अशोक कुमार मित्तल, सरदार अमरीक सिंह लाल, श्री अमृत गोयल, श्री दीपक शर्मा, श्री गणेश गुप्ता, सरदार गुरप्रीत सिंह, श्री जगदीश चंद बंसल, श्री नवल गर्ग, श्री पुरशोत्तम गोयल, श्री आर. बी. यादव, श्री राजेश गर्ग, श्री राजेश गुप्ता, श्री रवि चमरिया, श्री सुनील गर्ग, श्री तिलक राज गर्ग, श्री विजेंदर गुलाटी, एवं श्री योगेश कुमार जी को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया।
अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग ने समस्त नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों की ओर से उन्हें झज्झर ज़िले के उद्योगों के विकास के लिए कार्य करेना का एक बार फिर से मौक़ा देने पर सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
आभार
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 7500100080